Lalu यादव ने पटना में आयोजित RJD की राज्य परिषद की बैठक में साफ कहा कि उनका उद्देश्य है तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना—”at any cost”—यानी इसके लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि RSS और सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर निकालने के लिए जनता, किसान, मजदूर और अल्पसंख्यक एकजुट हों।
तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार राज्य के हितों की उपेक्षा कर रहे हैं, उन्होंने NITI Aayog की बैठकों से दूरी बनाई हुई है लेकिन NDA की बैठकों में हिस्सा लेते हैं—”Paanch se Pachees, Bahut Hua Nitish”, उनका नया चुनावी नारा है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस दौरान कहा कि वर्तमान सरकार में “rakshas raj” कायम है, उन्होंने हिंसा और अपराध में बढ़ोतरी की बात कही।
बैठक में मंगनीलाल मंडल को नई राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसके साथ ही RJD ने स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी ही उनकी CM फेस हैं और टिकट उन्हीं को मिलेगा जो पार्टी के लिए मेहनत करेंगे और जनता के बीच साख बनाएंगे।
RJD ने इस बैठक के जरिए अपने चुनावी लक्ष्य और रणनीति का आरंभ कर दिया है—जो बुनियादी तौर पर तेजस्वी को CM बनाने पर केंद्रित है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इस एजेंडे को प्रमुख रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।