Innova Hycross On Road Price in Patna

Patna के लोग “Innova Hycross On Road Price in Patna”  जानने के बहुत इच्छुक है. Toyota Innova Hycross का On Road Price start at Rs. 19 .77 Lakh in Patna में है. यह सबसे लोएस्ट प्राइस है। इसके अलग अलग फीचर्स के साथ Toyota Innova Hycross का दाम बढ़ते जाता है. ऐसे में  टना के लोगों में Toyota Innova Hycross बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है।

Innova Hycross On Road Price in Patna
Innova Hycross On Road Price in Patna

बिहार में अब एक कहावत बहुत प्रसिद्ध हो गया है, कि अंग्रेज पटना से जाते समय दो चीजें छोड़ गए। एक अपना कुत्ता और दूसरा अपना कार। अब बिहार में जगह जगह से आकर बसे हुए बिहारी पूर्णत अंग्रेज बन गए है। जितने भी पटना में संपन्न परिवार है। उनमे घरों में एक मॅहगी कार और एक महंगा कुत्ता स्टेटस सिंबल के रूप में जाना जाता है।

इसलिए अब बिहार भी क्यों पीछे रहे? पटना के रोड पर आजकल Toyota Innova Hycross का ट्रेंड चला हुआ है। सभी कोई Toyota Innova Hycross खरीदने की ही डिमांड कर रहा है। दहेज़ देने के लिए भी इसी गाड़ी की बात सब जगह की जा रही है।


Innova Hycross On Road Price in Patna Showroom

Toyota Innova Hycross कई version पटना के शोरूम में उपलब्ध है। जिसमे GX 7STR(Petrol) (Base Model) से लेकर ZX(O) Hybrid (Petrol) मॉडल तक अलग कीमतें हैं। जिसमें सबसे कम कीमत Toyota Innova Hycross GX 7STR(Petrol) (Base Model) Rs. 19 .77 Lakh On Road Price in Patna हैं। सबसे ज्यादा कीमत Toyota Innova Hycross ZX(O) Hybrid (Petrol) Rs . 36.44 Lakh On Road Price in Patna हैं।

इस तरह सभी मॉडल की अलग अलग कीमतें हैं। आप अपनी पेइंग capicity में इन्हे खरीद सकते है। हम आपको सभी Toyota Innova Hycross मॉडल की कीमते एक डाटा के रूप में उपलब्ध करा रहे है। आप इसका विस्तार से विश्लेषण करके अपनी पसंद का Innova Hycross पटना की सड़को पर सरपट दौड़ लगाने के लिए चुने।

  • Loan amount: On-Road Price
  • Interest rate: 9% per annum
  • Loan tenure: 5 years (60 months)

Based on these assumptions, we can calculate the monthly EMI using the standard EMI formula. Here’s the table:

Loan Amount (Rs.)Interest Rate (%)Loan Tenure (months)Monthly EMI (Rs.)
23,64,09196047,442

Innova Hycross On Road Price in Patna (Model Wise Rate)

ModelPrice (Rs. Lakh)March Offers
GX 8STR (Petrol)23.70Check Offers
VX 7STR Hybrid (Petrol)30.65Check Offers
VX 8STR Hybrid (Petrol)30.71Check Offers
VX(O) 7STR Hybrid (Petrol)32.96Check Offers
VX(O) 8STR Hybrid (Petrol)33.02Check Offers
ZX Hybrid (Petrol)35.70Check Offers
ZX(O) Hybrid (Petrol)36.44Check Offers

Toyota Innova Hycross Featured on GX 7STR(Petrol) (Base Model)

Innova Hycross On Road Price in Patna drivering look
Innova Hycross On Road Price in Patna driving look

Certainly! Here’s a single table combining the specifications and features provided:

FeaturedDetails
Engine & Transmission
Acceleration (0-100 km ph)11.95 seconds
Engine1987 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Engine TypeTNGA
Fuel TypePetrol
Max Power (bhp@rpm)173 bhp @ 6600 rpm
Max Torque (Nm@rpm)209 Nm @ 4500 rpm
Mileage (ARAI)16.13 km pl
Driving Range839 Km
DrivetrainFWD
TransmissionAutomatic (CVT) – CVT Gears, Manual Override
Emission StandardBS 6
Dimensions & Weight
Length4755 mm
Width1845 mm
Height1785 mm
Wheelbase2850 mm

Toyota Innova Hycross वाहन में TNGA इंजन सिस्टम लगा हुआ है। जिसके साथ 1987 CC का इंजन, 4 सिलिन्डर इनलाइन पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 6600 आरपीएम पर 173 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 4500 आरपीएम पर 209 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। जिससे इसके कत की क्षमता में अतुलनीय वृद्धि हो जाती हैं। इसलिए मेंरा मानना है कि जब आप “Innova Hycross On Road Price in Patna” को अच्छी से समझ कर इसी कार मॉडल को चुने।

Innova Hycross On Road Price in Patna 19.77 lakh
Innova Hycross On Road Price in Patna 19.77 lakh

इतना ही नहीं इसमें तो BS 6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करते हुए ऑटोमैटिक (CVT) ट्रांसमिशन और मैनुअल ओवरराइड विकल्प के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) ड्राइवट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध है।

Toyota Innova Hycross वाहन की लंबाई 4755 मिमी, चौड़ाई 1845 मिमी और ऊंचाई 1785 मिमी है, व्हीलबेस 2850 मिमी है। यह बिहारी स्टाइल में कम से कम 14 से 15 संख्या में यात्रियों के लिए बैठने की क्षमता प्रदान करता है और इसका माइलेज लगभग 16.13 किमी प्रति लीटर है, साथ ही इसमें 839 किमी की ड्राइविंग रेंज की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन लगा हुआ हैं।

तो अब देर किस बात की हैं , आप सारे सवालों का जवाब मैंने आपके सर्च query “Innova Hycross On Road Price in Patna” में  Nutancharcha.org के माध्यम से दे ही दिया हूँ। अब जाइये और आज ही खरीदिये।

 

 

Abhishek Kumar is the editor of Nutan Charcha News. Who has been working continuously in journalism for the last many years? Abhishek Kumar has worked in Doordarshan News, Radio TV News and Akash Vani Patna. I am currently publishing my news magazine since 2004 which is internationally famous in the field of politics.


Instagram (Follow Now) Follow
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Twitter (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Discover more from Nutan Charcha

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading