10 points about Lucknow is famous for

बहुत से लोगो के मन में लखनऊ के के बारे में जानने की गहरी इच्छा रहती है। इसलिए आज हम आपको “10 points about Lucknow is famous for” आर्टिकल में बताएँगे। लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है। लखनऊ को महलों का शहर भी कहा जाता है। इसलिए आपको “10 points about Lucknow is famous for” बेहद दिलचस्प हो सकता है। इसलिए आगे ध्यान से पढ़ते जाइये।

10 points about Lucknow is famous for in hindi
10 points about Lucknow is famous for in hindi

अगर आप लखनऊ जाते है तो आपको जगह – जगह पर यह स्लोगन लिखा हुआ मिलेगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं। चलिए, इस शहर को अपने आप पर इतना नाज़ तो है कि वो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकता है। वैसे किसी के चेहरे पर मुस्कराहट ला पाना अगर मुश्किल नहीं तो इतना आसान भी नहीं है। इसलिए हमने अपने आलेख “10 points about Lucknow is famous for” में पूरा विवरण दिए है कि लखनऊ में लोग मुस्कुराते क्यों हैं?

10 points about Lucknow is famous for a Tourister


ऐसा कहा जाता है कि नज़ाकत से लबरेज़ इस शहर में रसगुल्ले भी छील कर खाए जाते हैं। तहज़ीब तो बस, ‘पहले आप पहले आप’ । और इसके आगे क्या कहें हम? ‘नवाबों का शहर ‘ जो ठहरा! इसी नाम से वैश्विक पहचान है इसकी।अपनी इसी पहचान को लेकर आगे बढ़ता हुआ शहर। उत्तर प्रदेश की राजधानी, पर अब पहले जैसी बात कहां रही? लखनऊ शहर काफी विस्तार ले चुका है।

जिस लखनऊ की हम बातें कर रहे हैं वो अब बस अब गोमती नदी के इस तरफ़ तक ही सिमट सा गया है। गोमती के इस तरफ़ और उस तरफ में काफी फर्क दिखाई देता है। एक तरफ़ खालीस लखनऊ और अंदाज लखनवी तो एक तरफ़ अपने आप में प्रवासियों को समेटता हुआ शहर । गोमती नगर से शुरू हुआ प्रवासियों का यह हिस्सा अब काफी आगे बढ़ लखनऊ की एक नई पहचान बन चुका है। पहले गोमती नगर, फिर गोमती नगर विस्तार और खैर अब तो यह आगे बढ़ता ही जा रहा है। बड़े और भव्य मॉल अब आपको गोमती के पार ही देखने को मिलते हैं।

10 points about Lucknow is famous for Emporor Fort

अब मुस्कुराहटों, तहज़ीब और नज़ाकत से थोड़ा आगे निकल हम आपको आज़ कुछ और ही नज़ारा दिखाते हैं। उन नजारों पर हमारी नजर बहुत बार पड़ी होगी, पर हम अपनी नजरें वहां पर टिकाना नहीं चाहते हैं, फेर लेते हैं। हालांकि यह कहानी सिर्फ लखनऊ की नहीं है। यह कहानी तो उन तमाम बड़े शहरों की है जो विस्तार ले रहे हैं।

सुबह करीब आठ सवा आठ का वक्त रहा होगा। सप्ताह में पांच दिन का कार्यालय, सो शनिवार का दिन थोड़ा अलसाते हुए। ठंड अभी पूरी तरह से गई नहीं है। जाऊं की ना जाऊं वाली स्थिति है। कभी लगता है अब तो वो गई, पर शाम होते ही फिर से वापस। आप बहक तो कतई नहीं सकते हैं।

नींद हालांकि अपने तय समय पर टूट चुकी होती है, पर दिमाग और शरीर दोनों ही छुट्टी के मोड पर हैं। अचानक से मेरी नज़र बालकनी के बाहर जाती है। एक रेला सा नजर आता है। कुछ – कुछ ऐसा ही दृश्य सुबह सुबह आपको महानगरों में खासकर रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशन पर लोगों की भीड़ एक रेले की शक्ल में आपको दिखती है। वहां सभी आपको बस भागते हुए नजर आते हैं। हर कोई उस भीड़ का, उस रेले का महज़ एक हिस्सा भर होता है।

हाँ! तो हम बातें कर रहे थे उस रेले की जो मुझे बालकनी से दिखाई दे रहा था। मेहनतकश और मजदूरों की एक भीड़ जो बस चली जा रही है। क्या महिलाएं क्या पुरुष बस सभी भागते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। हाथों में मौजूद छोटे से एक कपड़े के थैले में या फिर कहीं से जुगाड़ की गई किसी बड़े शो रूम की थैली में टिफिन बॉक्स रख। जुगाड़ की गई थैली मैंने इसलिए कहा कि उन बेचारों की इतनी हैसियत कहां कि वो बड़े शो रूम अथवा मॉल से खरीददारी कर सकें।

10 points about Lucknow is famous for Labourman is very Poor

10 points about Lucknow is famous for in hindi
10 points about Lucknow is famous for in hindi

उन्हीं मेहनतकश कामगारों में से कोई महिला आपके घरों में काम करने वाली होती हैं। कभी आपने उनकी आंखों में देखने की कोशिश की है। कोई भाव नहीं। बिल्कुल निर्लिप्त। आंखों में कोई सपना नहीं। बस किसी तरह से दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाए ताकि बच्चे भूखे न सोएं। काम करना बिल्कुल एक रूटीन की तरह। अभी कुछ और घरों में काम करना है।

सुबह सुबह घर से निकल कर आई हैं। बच्चों को भी देखना है। उन्हें भी सुबह कुछ खिलाना है। ‘मरद’ को भी टिफिन बॉक्स भर कर काम पर भेजना है। अपना क्या है? कहीं किसी सहृदय घर वाले ने चाय पूछ लिया या फिर रात की बची हुई रोटी सामने दे दिया। अपना तो काम बस किसी तरह चल जा रहा है। ना कहने की ना तो हिम्मत है और ना ही कोई वजह। आखिरकार भूख भी तो मुआ कोई चीज होती है! हम तो जानवरों से भी बद्तर हैं। उन्हें भी जब कुछ पसंद नहीं आता है तो मुंह फेर लेते हैं।

हमने शुरू में ही कहा शहर का यह हिस्सा बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बड़ी बड़ी और ऊंची इमारतों की संख्या बेहिसाब बढ़ती जा रही है। पता नहीं यह सिलसिला कहां जाकर रूकेगा। इमारतों की संख्या बढ़ने के साथ ही साथ कामगार वर्ग गांव – कस्बों और छोटे शहरों से बाहर निकल रोजगार की तलाश में बड़े शहरों की ओर रुख कर रहा है। साथ में आंखों में ढेर सारे सपने लिए हुए मध्यम वर्ग भी। यह मध्यम वर्ग सपने बहुत देखता है।

10 points about Lucknow is famous for Employment Structure

10 points about Lucknow is famous for in hindi
10 points about Lucknow is famous for in hindi

पहले जो नौकरियां अपने शहर और ज्यादा से ज्यादा अपने राज्य तक ही सीमित थी अब वैश्विक हो चला है। लाज़िमी है मेहनतकश कामगारों के साथ ही साथ ने भी गांव – कस्बों और शहरों से निकल महानगरों का रूख किया है। दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही एक दूसरे को सहारा दे रहे हैं।

मेहनतकश महिलाओं ने घरों की सफाई और खाना बनाने का जिम्मा संभाला हुआ है तो पुरूषों ने अपनी पैठ अपनी क्षमतानुसार कुशल और अकुशल काम को पकड़ रखा है। बुनियाद हैं वो, हमारी व्यवस्था के,पर चूंकि संगठित नहीं हैं और सरकारी चीजें समझते नहीं हैं तो शोषण के शिकार भी हैं। आसानी से कोई उन्हें बहला फुसला जाता है। इस्तेमाल कर लेता है उनका अपने फायदे के लिए।

बड़ों की तो बातें ही कुछ अलग होती हैं। दरअसल उन्हें भूख का सामना नहीं करना होता है।भूख से हटकर वो कुछ सोच पाते हैं, बाकी तो बेचारे पेट की सोचें या सपनों को हकीकत में बदलें। दुनिया बस यूं ही चलती रहती है। आंखों में हम भी ढेरों सपने सजाए राम राज्य की बातें करते हैं।
नवाबों के इस शहर की भी बस अब यही कहानी है।

Abhishek Kumar is the editor of Nutan Charcha News. Who has been working continuously in journalism for the last many years? Abhishek Kumar has worked in Doordarshan News, Radio TV News and Akash Vani Patna. I am currently publishing my news magazine since 2004 which is internationally famous in the field of politics.


Instagram (Follow Now) Follow
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Twitter (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Discover more from Nutan Charcha

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading