हम आपको Share Market से बिना मेहनत किये लाखों रूपए कमाने का तरीका बता रहे है। आप हमारे बताये तरीके से हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है।
देश में गरीबी और बेजरोजगारी ख़त्म नहीं हो रही है। सब किसी को पैसा का बहुत कमी महसुसु हो रहा है। सब कोई पैसा कमाने की होड़ में लगा हुआ है। यहाँ तक बार के युवा अब कम उम्र में ही विदेश और दूर शहरों में कमाने के लिए निकल रहे है। जिससे गरीब परिवारों को भयंकर दुःख का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए हम आज आपको Share Market से बिना मेहनत किये लाखों कमाने का तरीका बता रहे है। हम आपको ” मोदी वाला गारंटी” देते है कि हमारे बताये तरीके से आप पैसा कमा कर अपनी गरीबी दूर कर सकते है। हमें 15 वर्षो का शेयर मार्केट में काम करने का अनुभव प्राप्त है। शेयर मार्केट में एक ऐसा धन भंडार है , जहा आप अपनी बुद्धि का उपयोग करके रातों रातों टैक्सी ड्राइवर से मर्सिडीज कार के मालिक बन सकते है। तो चलिए शेयर मार्केट के secret trick आप जान कर अपनी गरीबी दूर कीजिये।
Share Market क्या है ?
शेयर मार्केट एक डिजिटल बाजार है , जिसमे बड़े बड़े कंपनियों के शेयर लिस्टेड रहते है। अपने “फिर हेरा फेरी” फिल्म देखि होगी , उसमे एक्टर अक्षय कुमार ने 25 दिन में पैसे डबल करने का मंत्र दिया था। उसी तरह ये कम्पनिया 25 दिन पैसे डबल करने के लिए अपना पैसा Share Market में लगाती है। इसी पैसे को सही समय का अनुमान कर टारगेट करना होता है। अगर आपने सही समय पर Share Market के पैसे को टारगेट कर लिया तो आपको लाखों रूपए का मुनाफा होगा।
Share Market में काम करने के लिए जरुरी चीजें
अगर आप Share Market में काम करने के लिए इच्छुक है तो कुछ जरुरी चीजे आपके पास होनी ही चाहिए। सबसे पहले आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। अगर आप कुछ आमिर है तो एक लैपटॉप या कंप्यूटर भी ले सकते है। इससे आपके काम में आसानी हो जाएगी। इसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में नेट 24 x 7 होना ही चाहिए।
अब ये दोनों चीजें आपके पास मौजूद है तो सबसे अपने मोबाइल या सिस्टम में “शेयर मार्केट” से रिलेटेड कोई भी ऍप डाउनलोड कर लीजिये। हम तो इसके लिए “ANGEL ONE” फ्री डीमैट अकाउंट एप का उपयोग करते है। हमारा सुझाव है कि आप भी इसी ऍप का उपयोग कीजिये। जो की बिलकुल फ्री है। नहीं तो अन्य एप्प डाउनलोड करने पर पैसे भी देने पड़ सकते है।
अब आप इस एप्प में लॉगिन होकर कुछ फंड ऐड करने के बाद ट्रेडिंग प्रक्रिया में भाग लेकर मुनाफा कमा सकते है। आपको हम बता दे कि ट्रेडिंग प्रक्रिया भाग लेने से पहले कुछ सावधानी रखनी भी जरुरी होती है। इसके साथ ही शेयर मार्केट की बेसिक जानकरी ले लेनी चाहिए। चुकि Share Market में अक्सर उतार चढ़ाव होते है। जिसके कारण आपके मुनाफे में कमी हो सकती है।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद आपको हर समय शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव का अध्ययन करते रहना होगा। जब आपका शेयर ज्यादा महगा हो जाता है। तो उसे आप बेच दीजिये। अगर आप सही समय पर आप शेयर बेच देते है। आपको 10 के शेयर पर कभी 50 रूपए मिल सकते है तो कभी 500 भी आपके हाथ लग सकते है। इसमें कितना पैसा कमाओगे यह कहना मुश्किल है। बस आपको Share Market में आपके पैसे की उच्च मूल्य देखते रहना होगा।
जब आपका शेयर एक अच्छे दाम पर बिक जाये तो उसको आप अपने मैं अकाउंट बैलेंस में ऐड कर लीजिये। और जब मन करें पैसे निकाल कर मजे उड़ाइये। ध्यान रखिये आपका शेयर एक अच्छे मूल्य पर जा रहा हो तो ही उसे सेल करना अच्छा होता है।
चूकि Share Market के पास Digital Currency होता है। जिसे बैंक में ट्रांसफर करने के बाद हमे कैश के रूप में प्राप्त हो सकता है। Share Market में ही एक Crypto Currency भी होता है। जो अभी बहुत प्रचलन में है।
FAQ For Share Market
प्रश्न 1. शेयर मार्केट अकाउंट कैसे बनाये ?
उत्तर: शेयर मार्केट ऍप पर जाकर अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट क्रिएट करने के बाद प्रूफ डॉक्यूमेंट के तौर पर आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड तथा बैंक अकाउंट डिटेल्स होना जरुरी है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद वेरीफाई अकाउंट करना होगा। आपका यह अकाउंट 24 घंटे से 48 घंटे के बीच बन कर तैयार हो जायेगा। इसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन कर ” 25 दिन में पैसे डबल कर लीजिये ”
प्रश्न 2. शेयर मार्केट सबसे कम कितना पैसा लगा सकते है ?
उत्तर: आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कोई लिमिट नहीं है। आप 1 रूपए से लेकर 1 लाख या इससे जितना ज्यादा हो सके , आप अलग सकते है।
प्रश्न ३. फ्री डीमेट अकाउंट क्या होता है ?
उत्तर : फ्री डीमेट अकाउंट मोबाइल में डिजिटल एक ऐसा अकाउंट है जो हमारे Share Market बिना किसी शुल्क का ट्रेडिंग किये हुए पैसे का लेने देन करता है।