पिछले साल राजग सरकार के विश्वासमत से पहले दस-दस करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर जदयू विधायकों को महागठबंधन के पाले में लाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच तेज कर दी है।
इस मामले में ईओयू ने पूर्व विधायक बीमा भारती समेत चार लोगों को नोटिस जारी कर 21 जुलाई 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पिछले साल 11 फरवरी को पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
EOU के अनुसार, कांड के अनुसंधान में साक्ष्य संग्रहण और बयान अंकित करने के लिए चार लोगों को नोटिस दिया गया है। इनमें रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के साथ औरंगाबाद के प्रमोद कुमार, वैशाली के संजय पटेल और सन्नी कुमार शामिल हैं। इन सभी से अलग-अलग पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जाएगी। विधायक खरीद फरोख्त मामले में जदयू विधायक डा. संजीव की ओर से दर्ज प्राथमिकी में ई. सुनील कुमार पर अपने सहयोगियों के माध्यम से तत्कालीन विधायक बीमा भारती और दिलीप राय को डरा-धमकाकर अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी, ताकि दोनों महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें।
इसी मामले में EOU पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी। इस मामले में पिछले माह EOU ने इंजीनियर सुनील को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईओयू सूत्रों के अनुसार, सुनील से मिली जानकारी और अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर बयान का सत्यापन कराया जाएगा। जल्द ही सुनील को दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।