भारत के नए ओपनिंग जोड़ी — शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल — ने लेड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इतिहास रच दिया। पहले दिन ही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आंखों-देखी शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की धुरंधर गेंदबाज़ी को करारी धुलाई दी। भारत ने 359/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें गिल ने बेहतरीन कप्तानी के साथ 127* और जायसवाल ने 101 रन बनाए।
यह पहली बार है जब इंग्लैंड में भारत की शुरुआत में दो बल्लेबाज़ों ने पहले दिन दोनों ने शतक जड़ा — यह उपलब्धि सचिन-सेहवाग (2001) और धवन–पujara (2017) की याद दिलाती है, लेकिन इस जोड़ी ने खुद एक नया मुकाम कायम किया। इसके अलावा गिल ने बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली और अन्य दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया।
एमआईएल (@ICC) के अनुसार जायसवाल उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत के पहले ही ट्वंटी-प्लस टेस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों में शतक लगाए। इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को बेबस छोड़ते हुए भारतीय युवा जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भविष्य का विश्वास जगाया और साबित कर दिया कि टीम ने विराट और रोहित जैसे दिग्गजों के दौर के बाद भी मजबूती से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है ।
नतीजा? भारत ने पहले दिन इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और कप्तान गिल तथा जायसवाल की जोड़ी ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड चमकाया, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत भी की।