बिहार में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व-त्योहारों के दौरान हर साल लाखों लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने इस बार एक अहम पहल की है। आगामी त्योहारों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष बस सेवा चलाई जाएगी। इन बसों की बुकिंग एक सितंबर से शुरू हो जाएगी।
बीएसआरटीसी ने घोषणा की है कि 20 सितंबर से 30 नवंबर तक इन राज्यों के लिए बसों का नियमित और सुचारू परिचालन किया जाएगा। इसका मकसद बिहारवासियों को त्योहारों में समय पर और आरामदायक सफर की सुविधा देना है। इस बार बसों पर निगम का लोगो पेंट या स्टीकर के रूप में जरूर लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को असली और अधिकृत बसों की पहचान आसानी से हो सके।

यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह है कि टिकट बुकिंग अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी। एक सितंबर से यात्री अपने घर बैठे ही टिकट रिजर्व कर सकेंगे। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट नहीं कराया होगा, उन्हें बस में ही ई-टिकटिंग मशीन से टिकट दिया जाएगा। इससे मनमानी किराए और धोखाधड़ी जैसी समस्याओं पर भी रोक लगेगी।
बीएसआरटीसी का कहना है कि त्योहारों के दौरान टिकट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही, फुलवारीशरीफ स्थित निगम परिसर में प्रशासक अतुल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी चालकों और संवाहकों को सितंबर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि यात्रियों को न सिर्फ बेहतर बल्कि सुरक्षित सेवा भी मिल सके।
त्योहारों में सबसे बड़ी परेशानी प्रवासी बिहारियों को होती है, जिन्हें दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बंगाल से बिहार आने और फिर लौटने में कठिनाई झेलनी पड़ती है। रेलवे की टिकटें पहले ही, महीनों पहले फुल हो जाता है। ऐसे में बस सेवा ही सबसे बड़ा सहारा होता है। इस बार बीएसआरटीसी की पहल से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे।








