प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पिछले 11 सालों के अदंर बिहार में 53 वां दौरा 18 जुलाई को होने जा रहा है। पीएम मोदी इस दिन मोतिहारी की जनसभा में बिहार को 7217 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री बिहार दौरे में कई योजनाओं का उद्धाटन और षिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री दरभंगा-नररकटियागंज के बीच रेललाइन के दोहरीकरण की आधारषिला रखेंगे। भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्षन में तकनीकी विस्तार परियोजना का षुभारंभ करेंगे। वंदे भारत के रखरखाव के लिए पाटलिपुत्र में बुनियादी ढ़ांचा बनेगा।
इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण रेललाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की षुरूआत होगी। एनएच-319 परआरा बाईपास का षिलान्यास पीएम करेंगे।