पटना के बिहार नेशनल (बीएन) कॉलेज में परीक्षा के दौरान मंगलवार को बमबाजी में एक छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है। हॉस्टल के छात्रों ने हंगामा कर प्राचार्य के चैंबर की बिजली काट दी।
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज छात्रावास में जबरदस्त बमबाजी हुई है। बमबाजी से बीएन कॉलेज छात्रावास दहल उठा है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए। इसके बाद लगातार यहां बमबाजी हुई है। इस बमबाजी में एक लड़का जख्मी भी हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़के के सिर पर बम लगा है और वो काफी जख्मी हो गया है। इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
बिहार नेशल कॉलेज यानी B.N College के छात्रावास में हुई इस बमबाजी से इलाके के लोग भी सहम गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, यहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी। इसके बाद अब छात्रावास के अंदर बमबाजी की बात सामने आ रही है। मारपीट का आरोप छात्रावास के छात्रों पर लगा है।
कॉलेज कैंपस में बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मुख्य सड़क को जाम किए जाने की वजह से वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, बमबाजी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है। छात्रावास के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें खून के छींटे नजर आ रहे हैं। फिलहाल इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
बीएन कॉलेज में बमबाजी के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। यह जानाकरी सामने आ रही है कि अर्थशास्त्र के एक छात्र हर्ष को परीक्षा के दौरान छात्रावास के छात्रों ने उठाया है। बहरहाल बमबाजी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज को भी खंगाला है।
बीएन कॉलेज में बमबाजी की यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई है। इस दौरान वहां सीआईए परीक्षा चल रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रावास की ओर से पहले बम फेंका गया था। बमबाजी और बवाल के बाद छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया है।
प्राचार्य के चैंबर की बिजली काटी
आक्रोशित छात्र कुछ देर बाद सड़क पर उतर आए और हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। इसके अलावा बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राज किशोर प्रसाद के कार्यालय का भी घेराव किया गया। छात्रों ने उनके चैंबर की बिजली काट दी। बमबाजी में घायल छात्र का नाम सुजीत पांडेय है। वह रोहतास जिले के भालुनी का रहने वाला बताया जा रहा है।
क्लासरूम से छात्र को उठाया
हंगामे के दौरान हॉस्टल के कुछ छात्र परीक्षा हॉल में घुस गए। उन्होंने अर्थशास्त्र के छात्र हर्ष को जबरन उठा लिया। पुलिस हर्ष और रौशन नाम के दो छात्रों को अपने साथ पीहरबोर थाने ले गई। उन्हें फिलहाल थाने में ही रखा गया है।